अब बाजार में आया 150 रुपए का सिक्का
यूं तो आमतौर पर सिक्कों को इस्तेमाल बेहद छोटे लेन देन में ही किया जाता है। इसकी वजह है कि भारत में अब तक सबसे ज्यादा वैल्यू का सिक्का दस रुपए तक का ही है। लेकिन आने वाले दिनों में आप सिक्के का इस्तेमाल थोड़े बड़े लेनदेन में भी कर सकेंगे। दरअसल अब रिजर्व बैंक ने 150 रुपए के सिक्के भी जारी कर दिए हैं। यानी अगर आपके पास 150 रुपए के दस सिक्के होंगे तो इसकी वैल्यू 1500 रुपए हो जाएगी।
आपको बता दें कि 150 रुपए का सिक्का रवींद्र नाथ टैगोर की 150 वीं जयंती पर भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किया है। कोलकता स्थित भारत सरकार के टकसाल में बना यह सिक्का 35 ग्राम का है, इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबे के अलावा पांच-पांच फीसदी निकिल और जिंक का इस्तेमाल किया गया है। इस सिक्के के ऊपरी हिस्से में अशोक चिन्ह के अलावा सत्यमेव जयते दर्ज है, कुल मिलाकर ऊपरी हिस्सा अन्य सिक्कों जैसा ही है, मगर पिछले भाग पर रवींद्र नाथ टैगोर का चित्र दर्ज है। ( दैनिक भास्कर )
No comments:
Post a Comment