Atreya


Thursday, September 27, 2012

सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 आज भारत में आएगा

Updated on: Thu, 27 Sep 2012 12:32 PM (IST)
 
Samsung Galaxy Note II coming to India today
 e- note by your hand


सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 आज भारत में आएगा
नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ईस्टोर ने गैलेक्सी नोट 2 के लांच के लिए कमर कस ली है, उसने पिछले हफ्ते से केवल 5,000 रुपये में गैलेक्सी नोट 2 की प्रीबुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
सैमसंग इंडिया गैलेक्सी नोट के वारिस गैलेक्सी नोट 2 को आज भारत के हैदराबाद शहर में लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सैमसंग आधिकारिक रूप से गैलेक्सी नोट 2 स्मार्टफोन-टैबलेट हाइब्रिड पर से पिछले महीने आईएफए बर्लिन में सैमसंग मोबाइल इवेंट के दौरान पर्दा उठा चुका है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 में 5.5 इंची एचडी सुपर एमोल्ड डिसप्ले है और अंदर की ओर क्वाड-कोर मोबाइल प्रेसेसर है। वाई डिफाल्ट यह स्मार्टफोन-टैबलेट हाइब्रिड एंड्रॉयड 4.1 जैली बीन पर चलता है।
नोट 2 में अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 0.2 इंची अधिक डिसप्ले है और इसमें अधिक शक्तिशाली हार्डवेयर के साथ ताकतवर बैटरी है।
इसका 5.5 इंची सुपर एमोल्ड टच स्क्त्रीन डिसप्ले 1280 X 720 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसकी तुलना में गैलेक्सी नोट में 5.3 इंची एचडी सुपर एमोल्ड टचस्क्रीन डिसप्ले नेटिव 1280 X 800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है।
अंतर पिक्सल घनत्व में है- जबकि नोट के डिसप्ले में पहली पीढ़ी के कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास क्षमता के साथ 285 पीपीआई है, नए नोट 2 में 267 पीपीआई पिक्सल घनत्व वाला डिसप्ले दूसरी पीढ़ी के कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ है।
सौजन्य से : The Mobile Indian

No comments:

Post a Comment